PATNA : पटना सिटी में इन दिनों प्रकाश उत्सव को लेकर जश्न का माहौल है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना साहिब पहुंचे हैं. उन्होंने गुरूद्वारे में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दशमेश पिता श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज की जयंती के अवसर पर समस्त राज्यवासियों एवं देशवासियों विशेषकर सिख भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं.
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि, दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज सरबंसदानी थे. उनके योगदान को पूरा देश पूरी दुनिया नहीं भूला सकता है. श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज का जीवन त्याग, बलिदान और मानव सेवा को समर्पित था मुख्यमंत्री ने कहा कि, श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के संदेशों को अपनाकर समाज में प्रेम, आदर और सद्भाव के रिश्तों को मजबूत करें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट