PATNA: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विधानमंडल में आरजेडी के सबसे बड़े दल होने को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आरजेडी अब महानगर के साथ-साथ अब हर इलाकों में अपनी पैठ बनाने के लिए काम कर रही है. आने वाले समय में विभिन्न चुनाव में बेहतर तरीके से भागीदारी स्थापित करने के लिए विधायकों और सांसदों को इस काम में लगाया गया है.
वही राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा की हम सभी ने आदिवासी की लड़ाई के लिए काफी संघर्ष किया है लेकिन हम अपने विचार धारा के साथ काम करते हैं. हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से ज्यादा विचारधारा से हैं. इसलिए हमारे उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का भी कार्यक्रम तय हो रहा है. वह जल्द बिहार आएंगे और सभी महागठबंधन के नेताओं और विधायकों से मुलाकात करेंगे.
साथ ही नेपाली नगर में हो रहे बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर जगदानंद सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार भी मोदी और योगी के तर्ज पर बुलडोजर चलाने का काम कर रहे हैं. नेपाली नगर में सरकार के आंख के नीचे मकान बनाए गए लेकिन उस समय किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. उनके घर पर बुलरोजर चलाया जा रहा है जो ठीक नहीं है. इसलिए कार्रवाई के बदले आर्थिक जुर्माना वसूल कर उनको घर देने की जरूरत है.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट