समस्तीपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नरघोघी गांव में 674 करोड़ रुपये की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने से स्थानीय छात्रों को भी लाभ होगा। इससे क्षेत्र का विकास तो होगा ही, मरीजों को दरभंगा-पटना नहीं जाना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि अगर लोग बीमार पड़ते हैं तो उन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज कराना चाहिए। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है। इसी सत्र से कॉलेजों में नामांकन भी शुरू हो जायेगा।बैठक के दौरान मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुले हैं।
यहां पढ़ाई के साथ-साथ लोगों का इलाज भी किया जा सकेगा. मेडिकल कॉलेज अस्पताल 500 बेड का होगा। वहीं, एमबीबीएस कोर्सेज में 100 सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा। इस मेडिकल कॉलेज का इंतजार समस्तीपुर और आसपास के जिलों के लोगों को बेसब्री से था। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह अस्पताल यहां के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस तरह की जांच मशीन भी लगाई जा रही है, जो बिहार में नवीनतम है। आधिकारिक परीक्षण सभी अस्पतालों में समान होंगे, लेकिन यहां परीक्षण बहुत विश्वसनीय होंगे। मरीजों और उनके साथ आने वाले परिवार के सदस्यों के ठहरने के लिए धर्मशालाएँ स्थापित की गई हैं। जहां बेहतरीन आवास की व्यवस्था की गई है।
रिपोर्ट: प्रियांशु कुमार