PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने राजगीर में गंगा का जल पहुंचाने को लेकर ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ का लोकार्पण किया है. आज राजगीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया है. बता दें कि, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा समेत अन्य भी मौजूद रहे.
बता दें कि, बिहार में कई ऐसे जिले हैं जहां गंगा का जल नहीं पहुंच पाता है और उन्हीं में से एक है राजगीर. लेकिन, सीएम के प्रयास से अब धीरे-धीरे हर जगह गंगा के जल को पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि, इससे पहले गया में भी डैम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया जिसके कारण अब फल्गु नदी में सालों भर पानी रहेगा. वहीं, कल यानी कि 28 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया और बोधगया में भी इस योजना का लोकार्पण करेंगे.
‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है और अब यह धरातल पर भी उतर रही है. यह भी बता दें कि, आगे योजना के दूसरे चरण में जून 2023 तक नवादा जिले में भी ‘हर घर गंगाजल’ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर शहर के 19 वार्डों के करीब 8031 घरों में पेयजल के लिए हर घर गंगाजल की आपूर्ति का शुभारंभ कर दिया है. इसके साथ ही बिहार ने बाढ़ के पानी को पेयजल के रूप में उपयोग करने की देश की पहली योजना का भागीदार बन इतिहास रच दिया है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट