PATNA : आज नशा मुक्ति दिवस को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. इस दौरान शराबबंदी को लेकर और भी लोगों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इस कानून को सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया. इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार ने नशा मुक्ति को लेकर मीडियकर्मियों से भी मदद मांगी.
दरसअल, कार्यक्रम के बाद मीडियकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, शराबबंदी में बेहतरी होती जा रही है. अब और भी ज्यादा लोग शराब से मुक्ति पा रहे हैं. लेकिन, कुछ लोगों की वजह से ही यह कानून बदनाम है. इसके साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडियकर्मियों से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि, शराबबंदी को सफल बनाने में आप भी सहयोग कीजिये. सरकार के अच्छे कामों को लोगों को दिखाइए.
वहीं, इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किया कि, कुछ लोग हैं जो उन्हें पसंद नहीं करते हैं जिस पर उन्होंने कहा कि, हमको कोई पसंद नहीं करता है तो वो उसकी इच्छा है. अगर अच्छा काम करने पर भी पसंद नहीं किया जा रहा तो इच्छा है. बता दें कि, बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार हर एक प्रयास कर रही है लेकिन इसके बावजूद इसके उल्लंघन को लेकर मामले सामने आ ही जाते हैं. वहीं, अब एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से शराबबंदी का उल्लंघन नहीं करने को लेकर अपील की है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट