PATNA: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस्तीफे के सावल पर मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि कृषि मंत्री लगातार कृषि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सवाल खड़े कर रहे थे और अधिकारियों के खिलाफ सवाल खड़े करने वाला व्यक्ति बिल्कुल भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पसंद नहीं है।
इतना ही नहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजद जदयू की जोड़ी को सुविधा का गठबंधन करार दिया है। मुख्यमंत्री चाह रहे हैं कि तेजस्वी यादव कब जेल जाएं।
वहीं तेजस्वी यह सोच रहे हैं कि आप मुझे बस एक विधायक की जरूरत है । तो कहीं ना कहीं दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने में, नीचे गिराने में लगे हैं। यह गठबंधन सुविधा का गठबंधन है एक दूसरे के सुविधा अनुसार यह गठबंधन चल रहा है। सुविधाएं पूरी नहीं होंगी गठबंधन टूट जाएगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
