BIHAR – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और उनमें कोरोना के कुछ लक्षण भी दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच करवाई और वह संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों की माने तो डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से ही यह कारण साफ़ हो गया है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित क्यों नहीं हो पाए थे।बिहार में पिछले 24 घंटे में 344 कोरोना के मामले देखने को मिले है वही पटना में 94 कोरोना संक्रमित पाए गए है।