द एचडी न्यूज डेस्क : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है. अविभाजित भारत के कराची में एक सिंधी परिवार में जन्में आडवाणी आज 93 साल के हो गए हैं. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा उनके निवास पर बधाई देने के लिए पहुंचे. इस दौरान पीएम ने आडवाणी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी सहित कई दिग्गजों ने उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद दी थी.
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित कई बड़े और छोटे नेता ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है.
