PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना साहिब का दौरा कर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु नानक जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व में भाग लिया। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु महाराज के चरणों में मत्था टेका और इसके साथ ही राज्य और देश में अमन चैन की दुआएं मांगी। वहीं, इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपहार स्वरूप सरोपा सौंपा गया. बता दें कि, इस मौके पर उन्होंने दीवान हॉल का उद्घाटन भी किया। साथ ही दीवान हॉल में बैठ कर गुरु का भजन सुना। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा समेत अन्य कई नेता भी मौजद रहे.
प्रबंधक कमिटी की ओर से नीतीश कुमार को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया. बता दें कि, प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारे में मौजूद श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा गया. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के बाद खुशी दोगुनी भी हो गई। वहीं, इस दौरान एक महिला हरजीत कौर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री बनने के लिए आप तैयार रहिए। पूरा सिख समुदाय आपके साथ है. इसके साथ ही हरजीत कौर ने यह भी कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मोदी से दो कदम आगे हैं. अब तो मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री बनाकर रहेंगे.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट