द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में आज सीएम नीतीश कुमार टीपीएस कॉलेज प्रतिमा अनावरण-सह-उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. सीएम के साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे. इस बीच एक खबर वहां से आई. कराटे खिलाड़ी अन्नया सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को रोका. उनसे सरकारी नौकरी देने की मांग कर दी.
इंटरनेशनल कराटे चैंपियन अनन्या सिंह ने नीतीश कुमार को अचंभित कर दिया. टीपीएस कॉलेज में कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारपेट के बीच खुश अनन्या ने नीतीश कुमार को रोका और एक बड़ी मांग उनके समक्ष रख दी. अनन्या ने नीतीश कुमार को इंट्रोडक्शन देते हुए कहा कि मेरा नाम अनन्या है और मैं इंटरनेशनल कराटे की चैंपियन हूं. विश्व विश्व स्तरीय कराटे मुकाबले में अनन्या ने 12वीं स्थान प्राप्त की थी.

लड़की को देखकर सीएम नीतीश भी रुक गए. उनके रुकने के बाद अनन्या ने बताया कि वो इंटरनेशनल कराटे चैंपियन है. विश्व स्तरीय कराटे मुकाबले में उनसे 12वीं रैंक प्राप्त की है. ऐसे में जिस तरह से हिमा दास को देश को गौरवान्वित करने पर डीएसपी बनाया गया है. उसी तर्ज पर उसे भी देश और राज्य का नाम रौशन करने पर सम्मानित किया जाए और उसे भी डीएसपी बना दिया जाए. अनन्या की मांग को सीएम नीतीश कुमार ने गंभीरता से लिया और उसे शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव आप उनके समक्ष रखें, इस पर हम जल्द फैसला करेंगे.
अनन्या ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने यह या मांग रख दे कि जिस तरीके से हिमा दास को देश को गौरवान्वित करने के लिए डीएसपी बनाया गया. उसी तर्ज पर मेरे द्वारा देश के लिए खेल में जो गौरव का काम किया गया है. उसके लिए मुझे भी सम्मान दिया जाए. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने अनन्या सिंह को शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव आप उनके समक्ष रखें इस पर हम जल्द फैसला करेंगे.
संजय कुमार मुनचन की रिपोर्ट