PATNA: सासाराम के रेलवे मैदान में व्यापक तौर पर आयोजित चक्रवर्ती महान सम्राट अशोक जयंती समारोह के दौरान माननीय गृह मंत्री अमिश शाह के कार्यक्रम को स्थगित किए जाने पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार की प्रशासनिक विफलताओं के कारण ही माननीय गृह मंत्री जी के कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। इस संबंध में बिहार बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल से मिलकर नीतीश सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शिरकत से नीतीश सरकार और उनके अधिकारी सकते में हैं। लिहाजा हिंसा पर अंकुश पाने में सरकार और प्रशासन पूरे तरीके से फेल है। जिस कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। सम्राट चौधरी ने कहा कि यह बेहद आश्चर्यजनक और हैरान करने वाली बात है कि अबतक इस घटना पर अंकुश लगाने के लिए ना तो बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से कोई अतिरिक्त सुरक्षा मांगी और ना ही उस पूरे इलाके में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। पूरा का पूरा सरकारी तंत्र फेल है।
उन्होंने कहा कि नीतीश जी के कारण सासाराम के कार्यक्रम को स्थगित करने के बाद कार्यकर्ताओं में नवादा के हिसुआ के कार्यक्रम के लिए जो उत्साह दिख रहा है वो बेहद सुखद है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट