द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3185 हो गई है जबकि 16 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. इस महामारी से अभी तक 1050 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं
इस कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सीएम नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फेंसिंग कर रहे है. कोविड19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी जिलों के जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय भी मौजूद हैं.
अंशु झा की रिपोर्ट