द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने चुनावी पत्ता फेंकने शुरू कर दिया है. चुनाव की सुगबुगाहट के बीच मुद्दों की तलाश और वार पटलवार का दौर चालू हो गया है. आरजेडी लगातार सीएम नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल कर खड़ी है. लालू भी लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं. लालू यादव बिहार सरकार की कमियों को लगातार उठा रहे है. इस बार लालू यादव ने कहा कि चेहरा चमकाने पर 500 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं, लेकिन वह गरीबों को एंबुलेंस तक नहीं दे रहे हैं.
लालू यादव ने ट्वीट किया कि ये 15 वर्षों की सुशासनी उपलब्धियां है. झूठे प्रचार के बूते चेहरा चमकाने वाला सुशासन बाबू विज्ञापन पर 500 करोड़ खर्च कर देगा लेकिन ग़रीब को एम्बुलेंस नहीं देगा. बिहार से प्रतिदिन ऐसी अमानवीय छवियां और कुकृत्य सामने आते रहते है लेकिन ज़ुबान पर जड़ा ताला अभी भी नहीं खुला. इस दौरान कई खबरों की कटिंग भी शेयर किया है. जिसमें एंबुलेंस के अभाव में मौत की खबरें है.
बता दें कि लालू परिवार प्रवासी मजदूरों को लेकर सीएम नीतीश पर लगातार हमला बोल रहे है. प्रवासी मजदूरों को लाने का मुद्दा बनाकर सरकार को घेरा जा रहा है. फिर क्वॉरेंटाइन सेंटर के कुव्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहे.