द एचडी न्यूज डेस्क : छठ पूजा को लेकर पटना की घाटों पर तैयारियां जोरो पर है. इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने दलबल के साथ पटना के घाटों का निरीक्षण करने पहुंच गए. सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर और डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे.
आपको बता दें कि 10 नवंबर को छठ पूजा है. इसको देखते हुए तैयारी शुरू हो गई है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के कई घाटों का निरीक्षण किया. विभिन्न छठ घाटों का जायजा लेने के दौरान छठ व्रतियों और आने वालों को कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों में संजय अग्रवाल, आनंद किशोर समेत कई अधिकारी मौजूद थे जिन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ को लेकर व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. बता दें कि हर साल पटना के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. अभी कुछ दिनों पहले भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया था. यहां आने वालों को कोई दिक्कत ना हो और सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए सभी वरीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट