द एचडी न्यूज डेस्क : पटना सहित बिहार में बाढ़ का कहर जोरों पर है. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज पटना के गांधी घाट पर गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया. सीए नीतीश के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित कई अधिकार भी मौजूद थे. गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने सरकार की बेचैनी बढ़ा दी है. जल संसाधन और आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्थिति को लेकर चिंतित हैं और स्थिति पर नज़र बनाई हुई है.
आपको बता दें कि सीएम नीतीश पटना के करीब हर घाट का निरीक्षण कर रहे हैं. पटना मुख्य नहर का दीघा लॉक का निरीक्षण किया. नीतीश सड़क मार्ग से निरीक्षण के लिए निकले हैं. कुर्जी गोसाई टोला के समीप बाढ़ की स्थिति का भी जायजा लेंगे. एलसीटी घाट पर पटना शहर सुरक्षा दीवार का निरीक्षण भी करेंगे. दीघा लॉक से जेपी सेतु होते हुए हाजीपुर, गांधी सेतु होते हुए गांधी घाट तक निरीक्षण करेंगे. गंगा के बढ़ रहे जल स्तर का जायजा लेंगे.
मालूम हो कि बिहार में इस बार जून के अंत से ही बाढ़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले भी गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. स्थिति काफी अच्छी नहीं है. उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए कहा था कि वे लगातार क्षेत्र का निरीक्षण करते रहें. अलर्ट रहे. स्थिति अगर बिगड़ती है, तो उससे निपटने को तैयार रहें.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट