द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना के राज्य स्वास्थ्य समिति में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत ग्रामीण में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न एप का शुभारंभ किया. साथ ही जीविका दीदी की रसोई का भी उद्घाटन किया. सीएम नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद हैं.
आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-2 के तहत ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न एप का शुभारंभ एवं जीविका दीदी की रसोई का स्वास्थ्य विभाग, बिहार के साथ MOU हस्ताक्षर कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ. सीएम नीतीश द्वारा ई-संजीवनी/टेलीमेडिसिन, अश्विन पोर्टल, वंडर एप, 102 एम्बुलेंस का शुभारंभ हुआ.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट