द एचडी न्यूज डेस्क : होली से ठीक पहले पटनावासियों को नए फ्लाईओवर के रूप में तोहफा मिला. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर ब्लॉक गोलंबर से जीपीओ गोलंबर तक फ्लाईओवर का लोकार्पण किया. सीएम नीतीश के साथ दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मेयर सीता साहू सहित कई नेता मौजूद थे.
आपको बता दें कि आर ब्लॉक चौराहा से जीपीओ गोलम्बर तक नए फ्लाईओवर का उद्घाटन गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार शाम चार बजे किया. जिसके बाद गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई. आर ब्लॉक-जीपीओ फ्लाईओवर 628 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है. इस फ्लाईओवर का निर्माण 2015 में शुरू हुआ था जिसे 2018 तक बनकर तैयार हो जाना था. इस फ्लाईओवर के बन जाने से पटना के कई इलाकों में रहने वाले लोगो को बड़ी राहत मिलेगी.
घंटों जाम की जगह 10 मिनट में तय होगी दूरी
आर ब्लॉक चौराहा से जीपीओ गोलम्बर तक बने इस फ्लाईओवर से कंकड़बाग, बुद्ध मार्ग, करबिगहिया जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अब कंकड़बाग, बुद्ध मार्ग, राजेन्द्र नगर से आने वाले लोगों को अगर गांधी मैदान या फिर विधानसभा या एयरपोर्ट जाना हो तो अब 10 मिनट में दूरी तय हो जाएगी. इस फ्लाई ओवर के नहीं रहने के कारण पहले कंकड़बाग या फिर करबिगहिया का मीठापुर जाने वाले लोगो को घंटों जमा में फंसा रहना पड़ता था. अब सीधे वो बिना जाम में फंसे फ्लाईओवर के जरिए एयरपोर्ट के तरफ जा सकेंगे. इनकम टैक्स गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ होते हुए मीठापुर जाने वाले लोग भी अब इस फ्लाई ओवर के जरिए 10 मिनट में जा सकेंगे.