द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजगीर वन्यप्राणी (जू) सफारी का लोकार्पण किया. इस मौके पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद थे.
बता दें कि यह जू सफारी नीतीश कुमार के प्रयास से बना है. राजगीर में जू सफारी के बनने से यह पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण का केंद्र बन जाएगा. 191.12 हेक्टेयर में फैले जू सफारी के उद्घाटन के बाद यह पर्यटकों के लिए रोमांच से भरा होगा. यहां पर्यटक राजगीर की हसीन वादियों का आनंद ले सकेंगे. साथ ही शेर से लेकर दूसरे जानवरों को भी बंद गाड़ी में बैठ कर खुले में घूमते देख सकेंगे.
नेचर सफारी भ्रमण के बाद नीतीश कुमार कि जरासंघ के अखाड़े को भी विकसित किया जाएगा. बिहार में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जलसंकट दूर करने के लिए काम किया जा रहा है. पंच पहाड़ी को धरोहर में शामिल किया जाएगा. सीएम ने कहा कि 2016 में शिलान्यास और अब लोकार्पण हुआ. आम लोगों के लिए खुलने पर खुशी हो रही है. जानवर दूसरे राज्यों से भी मंगाया जा रहा है. आने वाले दिनों में नेचर सफारी में बदलाव होगा.
सोशल मीडिया पर लोकार्पण कार्यक्रम लाइव
सीएम नीतीश कुमार के दौरे को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थी. नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा के साथ दूसरे पदाधिकारियों ने मंगलवार को जू सफारी का जायजा लिया था और वहां तैयारियों की अंतिम तौर पर समीक्षा की थी. जायजा लेने के बाद जू सफारी के डायरेक्टर हेमंत पाटिल ने कहा है कि लोकार्पण कार्यक्रम को सोशल मीडिया के जरिए लाइव किया जाएगा.