द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में जहरीली शराब से मौत पर सियासत तेज हो गई है. बेतिया और गोपालगंज में मौतों के बाद हड़कंप मचा है. विपक्ष सरकार से सवाल कर रहा है तो वहीं सत्ता पक्ष सफाई के साथ-साथ विपक्ष पर भी निशाना साध रहा है. इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अभी थोड़ी देर पहले मीडिया को संबोधित किया. सीएम नीतीश जहरीली शराब मौत को लेकर एक्शन में आ गए हैं.
सीएम नीतीश ने मीडिया से शराबबंदी को लेकर कहा कि फिर से जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. त्योहारों के बाद शराबबंदी की समीक्षा होगी. इस तरह से मौत होना बेहद दुखद घटना है. शराब उत्पादन और बिक्री पर कार्रवाई जारी है. शराबबंदी कानून को लेकर एक बार फिर से बिहार सरकार विस्तार रूप से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाएगी.
शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाई लेवल मीटिंग करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. दीपावली के शुभ अवसर पर इस तरह की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन के जो लोग भी जहरीली शराब बनाने वाले सिंडिकेट को मदद करते हैं उस पर कार्रवाई की गई है. आगे भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बयान पर मचा था बवाल
मालूम हो कि बीते तीन दिनों में जहरीली शराब पीने से बिहार के गोपालगंज में 17, बेतिया में 13 और मुजफ्फरपुर में छह लोगों की मौत हुई है. इससे पहले सीवान में पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस मुद्दे पर जब नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि गड़बड़ चीज पीजिएगा तो यही सब ना होगा. उन्होंने कहा था कि जहां भी शराब चल रही है वहां भी इन्हीं सब चीजों से गड़बड़ होती रहती है. कोई गड़बड़ तरह से पिला देगा और चले जाइएगा. उनके इसी बयान पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री की ये प्रतिक्रिया आई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट