द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम नीतीश ने मध निषेध को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम के साथ सभी आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. शराबबंदी को लेकर अधिकारियों को पूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. शराब तस्करों के सप्लाई चैन को तोड़ उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. बड़े शराब तस्करों के खिलाफ आर्थिक तौर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में सीएम नीतीश कुमार के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह व मद्य निषेध आमिर सुबहानी, डीजीपी संजीव कुमार सिंघल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव व मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह भी थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट