पटना : बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था नीतीश कुमार सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. आए दिन आपराधिक घटनाओं से राजधानी पटना सहित तमाम जिले खौफ के साए में जी रहे हैं! इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर तमाम बैठकें कर रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

इसी क्रम में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बैठक करेंगे. सीएम नीतीश कुमार की कानून-व्यवस्था को लेकर यह एक महीने में तीसरी बैठक है. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास में सुबह 11:30 बजे होगी. सीएम बिहार के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में जिले के डीएम व एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे.

दरअसल, बिहार में खराब होती कानून-व्यवस्था को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. वहीं, विपक्ष कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर नीतीश सरकार को फेल बताते हुए लगातार सत्तापक्ष पर हमलावर है. वहीं, माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अधिकारियों को फटकार लग सकती है. इधर, कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका जाएंगे.

सीएम का शुक्रवार को ही बांका जाने का कार्यक्रम था. मौसम साफ नहीं होने के कारण उनका बांका का दौरा रद्द हो गया था. गौरतलब है कि बिहार में लगातार कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है. बीते दिनों पटना में राइस मिल संचालक दो सगे भाईयों का अपहरण कर लिया गया था. साथ ही दरभंगा में 10 करोड़ के आभूषणों की चोरी दुकान से हो गई थी.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट