द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. सात अगस्त को होने वाली वर्चुअल रैली को स्थगित कर दिया है. बिहार में फैले कोरोना और बाढ़ के खतरे को देखते हुए फिलहाल वर्चुअल रैली टाल दी गई है. नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. पार्टी इसपर बाद में विचार करेगी.
इस बारे में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सात अगस्त को प्रस्तावित वर्चुअल रैली स्थगित कर दिया गया है. राज्य में बाढ़ और कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री की प्रस्तावित वर्चुअल रैली को स्थगित किया गया है. अब वर्चुअल दिल्ली की तिथि बाद में तय की जाएगी.
आपको बता दें कि इस संबंध में पहले भी इस बात की चर्चा थी कि नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली का एजेंडा बदल सकता है. भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह बिहार में कोरोना के तेज संक्रमण के बीच अपने चुनावी मिशन को ब्रेक दिया उसके बाद जेडीयू भी इस रास्ते पर चल पड़ा था. जेडीयू ने पहले विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन को 30 जुलाई तक सीमित किया और अब नीतीश की वर्चुअल रैली भी कैंसिल हो गई.