द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार नए साल में विकास की योजनाओं का जल्द पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं. इसको लेकर नीतीश कुमार विकास योजनाओं की समीक्षा करने में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधानसभा सचिवालय में सात निश्चय पार्ट-2 की अंतर्गत सुलभ संपर्कता योजना की समीक्षा बैठक की.
सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में चल रही समीक्षा
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में रोड कनेक्टिविटी को लेकर अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के साथ ही साथ इस बैठक में पहली महिला डिप्टी सीएम रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट