द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. हालांकि, वाल्मीकिनगर में आयोजित कैबिनेट की बैठक में भाग लेने से ठीक पहले मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि नगर बोट सफारी के रूप में सैलानियों के लिए बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों और अधिकारी के साथ खुद बोट सफारी स्थल पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद नाव पर सवार होकर नौका विहार किया.
वहीं, नौका विहार के बाद इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां के मैप को देखा और अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए. मालूम हो कि पिछली बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने 121 करोड़ रुपए की लागत से इस भवन के निर्माण की मंजूरी दी थी. इस काम के लिए 25 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है.
13 एजेंडों पर लगी मुहर, लिए गए अहम फैसले
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में आयोजित साल 2021 की आखिरी कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगी है. इनमें शिक्षा, पशुपालन, उद्योग और पंचायती राज विभाग के फैसले अहम हैं.
इन एजेंडों पर लगी मुहर
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य वक्फ विकास योजना के अंतर्गत अंजुमन इस्लामियां हॉल, मुरादपुर, अशोक राज पथ, पटना वक्फ स्टेट संख्या-2146 के पुनर्निमाण के लिए कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य भवन निगम लिमिटेड, पटना से प्राप्त पुनरीक्षित प्राक्कलन 5064.36 लाख रुपये (पचास करोड़ चौसठ लाख छत्तीस हजार रुपए) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई.
सीएम नीतीश ने वाल्मीकिनगर में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद जीविका समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. साथ ही 4500 जीविका स्वंय सहायता समूहों के लिए 45 करोड़ का चेक प्रदान किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट