द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने अधिकारियों के साथ धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक की. सीएम नीतीश के साथ कृषि मंत्री अमेंद्र प्रताप सिंह और प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. सभी जिला के अधिकारियों भी इसको लेकर रोज समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
धान अधिप्राप्ति की न्यूनतम लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन
बिहार सरकार ने इस साल धान अधिप्राप्ति की न्यूनतम लक्ष्य को बढ़ाते हुए 45 लाख मीट्रिक टन कर दिया है. समीक्षा बैठक में सहकारिता विभाग के सचिव विनय कुमार ने प्रस्तुति देते हुए बताया कि साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रुपए, जबकि ए-ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 1888 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट