द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संकट के बीच बिहार के मुख्यमंत्री लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इसको लेकर आज फिर उन्होंने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं और जरुरी दिशा निर्देश भी दिए. इस मीटिंग में मुख्य सचिव दीपक कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद हैं. सीएम नीतीश स्वास्थ विभाग की समीक्षा कर रहे हैं और बिहार में बढ़ते कोरोना पर कंट्रोल करने को लेकर मंथन कर रहे हैं.
इस बीच सीएम नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इसको लेकर चर्चा कर रहे है. आखिर कैसे 10 हजार कोरोना टेस्ट रोज हो सके हैं. बिहार में प्रवासी मजदूरों के आने से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही नहीं प्रवासी मजदूरों को सैंपल जांच भी तेज करना है. क्योंकि अब तक करीब 15 लाख से अधिक प्रवासी बिहार आ चुके हैं.