PATNA – गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है। पुरे गाँधी मैदान और कारगिल चौक को अच्छे से सजाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत पौने नौ बजे हुई। सुबह 08.:52 बजे मुख्यमंत्री का परेड ग्राउंड गांधी मैदान पर हुआ ।
डीजीपी और कमांडर, बिहार-झारखंड सब-एरिया, दानापुर के साथ प्रमंडलीय आयुक्त ने सीएम नीतीश कुमार का स्वागत किया । सुबह 08.54 बजे परेड की सलामी हुई । 08:55 बजे पर मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद 09.:00 बजे मुख्यमंत्री ने झंडोत्तोलन किया । फिर 09:03 बजे से मुख्यमंत्री का भाषण शुरू हुआ । गाँधी मैदान में तमाम डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ,राजद विधायक तेज प्रताप यादव समेत कई अन्य नेतागण मौजूद रहे ।