द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर पलटवार किया है. मुख्यमंत्री के कार्यकाल पर सवाल उठाया था. सीएम नीतीश ने कहा कि किसी के बोलने से हमे फर्क नहीं पड़ता है. सच क्या है यह मीडिया को भी पता है.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है कि पिछले तीन दशक से बिहार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का राज रहा है. पहले 15 साल लालू ने राज किया और अब पिछले 15 सालों से नीतीश कुमार की सरकार चल रही है. पर इन 30 वर्षों में बिहार नहीं बदला. उनके आरोपों पर अब मुख्यमंत्री नीतीश ने पलटवार किया है. सीएम का कहना है कि बिहार में बहुत काम हुआ है और लोग इस बात को जानते हैं.
सीएम नीतीश ने कहा कि कौन क्या बोलता है इसका महत्व नहीं है. महत्व सत्य का है. बिहार में बहुत काम हुआ है, यह सब लोग जानते है. मुख्यमंत्री ने यह बातें शुक्रवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन के शिलान्यास के मौके पर पत्रकारों से कहीं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना थमने के बाद सीएए लागू करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना से निपटना है. इस संबंध में कोई पॉलिसी की बात आएगी तो हम लोग देखेंगे.
यह भी देखें : https://youtu.be/YWExS3V_QHg