द एचडी न्यूज डेस्क : लगातार तीसरे दिन कोरोना आपदा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के क्वारंटाइन सेंटरों का जाएजा लेते नज़र आए. उन्होंने प्रवासियों से उनका हाल जाना. साथ इस चर्चा में उन्होंने मेन फोकस रोजगार को दिया.
उन्होंने कहा कि बिहार के बाहर से लौटे सभी कामगारों को बिहार में ही रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है. इस बावत अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं. उन्होंने सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी अप्रवासी कामगारों की स्किल मैपिंग कराकर डाटा तैयार किया जाए. इनके हुनर और श्रम का लाभ बिहार को मिल सकेगा.
प्रवासियों की दुख तकलीफ सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बाहर काफी कष्ट का सामना करना पड़ा. हम प्रयास करेंगे कि सबको यही रोजगार मिले और किसी को अकारण बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े. सरकार सबके रोजगार के लिए नीति बनाकर काम कर रही है.