PATNA: चीन में बढ़ते कोरोना के आंकड़े को देखते हुए भारत में भी ऐहतियात ठोस कदम उठाने शुरू हो गए हैं। देश के पीएम से लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग पल पल नजर बनाए हुए हैं। बिहार में भी कोरोना के आंकड़े पर विशेष एलर्ट रहने का निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने दे दिया है।
राजकीय समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार से पूछा गया कि कोरोना से बचाव की तैयारियों को लेकर बिहार सरकार का स्टैंड क्या है तो प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमलोगों के यहां कोरोना के सक्रिय मामले शून्य पर पहुंच गए हैं।
जब से कोरोना शुरु हुआ है हमलोग कोरोना की लगातार जांच करा रहे हैं। हमलोग शुरु से ही अलर्ट रहे हैं। कोरोना जांच और टीकाकरण दोनों कराते रहे हैं। यहां मरीजों के इलाज का भी प्रबंध है। प्रतिदिन लगभग 45-50 हजार लोगों का यहां कोरोना जांच किया जा रहा है, इसके अलावे लगभग 5-6 हजार टीकाकरण भी किया जा रहा है।
जानकारी मिल ही रही है कि दूसरी जगहों पर कोरोना के फिर से कुछ मामले सामने आए हैं। केंद्र सरकार भी कोरोना को लेकर सभी को अलर्ट कर रही है। हम सभी को कोरोना को लेकर अलर्ट रहना है। हमलोगों ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि एक-एक चीज पर नजर रखें। बाहर से जो आ रहे हैं उनकी जांच कराएं।
बी०एस०एस०सी० प्रश्न पत्र लीक मामले पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके संबंध में जैसे ही जानकारी मिली हमने पूरे तौर पर इसकी जांच करने को कहा है। सभी पहलूओं की ठीक ढंग से जांच की जा रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट