द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में फैले कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत पैदा हो गया है. इससे बचाव को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों हर संभव मदद करने की कोशिश में लगा हुआ है. वहीं बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के हॉट स्पॉट क्षेत्रों के नजदीकी जिलों में भी सघन स्क्रीनिंग का निर्देश जारी किया है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 64 हो गई है जबकि एक की मौत हो गई है.

यह निर्देश उन्होंने पटना के एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में आयोजित एक बैठक के दौरान कहा. उन्होंने कहा कि राज्य में दवाओं, पीपीई, मास्क, दस्ताने एवं अन्य जरूरी चिकित्सकीय सामान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये कोरोना उन्मूलन कोष का गठन किया गया है. कोविड-19 के मरीजों के साथ ही अन्य मरीजों के लिये भी एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि जिन्हें भी संक्रमण की आशंका हो वे जांच केन्द्र पर जाकर जांच करायें इससे उनके परिवार एवं आसपास के लोग भी सुरक्षित रहेंगे. जो लोग बिहार से बाहर या देश से बाहर की यात्रा कर आये हैं, वे अपनी ट्रेवल हिस्ट्री को न छिपायें.
