PATNA:वृक्ष सुरक्षा दिवस के मौके पर पेड़ को राखी बांधकर सीएम नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज वृक्ष सुरक्षा दिवस है। वर्ष 2012 से वृक्ष सुरक्षा दिवस का आयोजन शुरू किया गया। आज उसी कार्यक्रम के सिलसिले में हम सब यहां एकत्रित हुए हैं।
आज रक्षा बंधन भी है इस अवसर पर सभी लोगों को बधाई है। सभी लोग एक दूसरे की रक्षा करते हैं भाई बहन की रक्षा करते हैं, उसी के साथ-साथ वृक्षों की भी रक्षा करनी चाहिये। इसी उद्देश्य से हमलोगों ने वृक्ष सुरक्षा दिवस की शुरूआत की।
इस अवसर पर इस बात का हम सभी को ध्यान रखना चाहिये कि पर्यावरण के संरक्षण के लिये वृक्षारोपण करने के साथ वृक्षों की रक्षा करना भी जरूरी है। झारखंड से अलग होने के बाद बिहार का हरित आवरण प्रतिशत के करीब रहा वृक्षारोपण का कार्य तेजी से किया गया तो अब बिहार का हरित आवरण क्षेत्र 15 प्रतिशत हो गया है। वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों को सुरक्षित रखा जा रहा है।
वर्ष 2019 में जल – जीवन – हरियाली अभियान की शुरुआत की गई। हमने उसी समय कहा था कि जल है, हरियाली है, तभी जीवन सुरक्षित है। नई पीढ़ी को भी इसके बारे में पूरी तौर पर जो समझा रही है उससे सबका भविष्य सुरक्षित होगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट