मधुबनी : सीएम नीतीश कुमार ने आज मधुबनी को कई बड़ी सौगात दी है. कमला बराज निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. कमला बलान तटबंध पिचिंग कार्य का आगाज किया. डीबी कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री नीतीश के कर-कमलों द्वारा मधुबनी जिला अंतर्गत जयनगर में कमला नदी पर बराज निर्माण कार्य लागत राशि अनुमानित 405.66 करोड रुपए एवं कमला बलान बायां एवं दायां तटबंध का उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण कार्य फेज वन लागत राशि अनुमानित 325.12 करोड़ है, जो पिपराघाट से ठेंगहा पुल तक 80 किलोमीटर की लंबाई में है. इस कार्यक्रम का आज शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा एवं शैलेंद्र कुमार (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, मधुबनी) बिहार द्वारा किया गया.
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री लेसी सिंह एवं पीएचइडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान एवं परिवहन मंत्री शीला कुमारी की उपस्थिति रहीं. साथ में विधायक नीतीश मिश्रा, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, सांसद रामप्रीत मंडल, विधायक मीना कामत, विधायक अरुण शंकर प्रसाद और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल की मौजूदगी रही. बड़ी संख्या में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती की गई हैं.
वहीं, शिलान्यास के बाद सीएम नीतीश कुमार जयनगर के डीबी कॉलेज में आम जनसभा को संबोधित किया. सभा स्थल पर वाटरप्रूफ बड़ा सा पंडाल निर्माण किया गया. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांस से बैरिकेडिंग की गई हैं. हेलीपैड का निर्माण और आम लोगों और वीआईपी के आवागमन के लिए कई गेटों का निर्माण किया गया हैं. सुरक्षा जांच हेतू इंट्री पॉइंट गेट बनाया गया हैं. वाहनो का पार्किंग पड़ाव स्थल भी बनाया गया हैं. रौशनी, पानी, बिजली की व्यापक व्यवस्था की जा रही हैं. जिला समेत अन्य जगहों से अधिकारियों पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.
कार्यक्रम स्थल पर गुरुवार से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर प्रशासन की तैनाती देखी गई. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाया गया हैं, सघन चेकिंग भी की जा रही हैं. वाहनों की भी चेकिंग की जा रही हैं, साथ ही आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं. कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी भी लगया गया हैं, एवं अग्निशमन फायर ब्रिगेड मेडिकल टीम की भी तैनाती की जा रही हैं.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट