पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर नीतीश कुमार ने पूरे बिहार वासियों की ओर से प्रधानमंत्री को एक बड़ा तोहफा दिया. आज बिहार में कोविड-19 टिकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें 3000000 से अधिक लोगों को टीका देने का टारगेट रखा है. जिसकी शुभारंभ आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोर्ड पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए शुभकामनाएं संदेश लिखकर की.
कार्यक्रम की शुरुआत पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर से की गई. वहीं बिहार के 38 अस्पतालों में पीएम केयर के अंतर्गत और बिहार सरकार के सहयोग से 32 अस्पतालों में स्थापित पीएसए संयंत्रों का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया. वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि हमने 1 दिन में 2800000 लोगों को टीका देने का टारगेट पूरा किया है. वही आज एक बार फिर 3000000 से अधिक लोगों को टीका दिया जाएगा. बिहार में पहले से ही 6 माह में चेक करो टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है लेकिन आज विशेष टीकाकरण महाअभियान चलाया गया है, हमारे प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर.
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात बोलिएगा नहीं कि 2005 के बाद जब से हमें काम करने का मौका मिला हम ने बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया है. हमने हर घर पानी पहुंचाया हर घर मैं शौचालय पहुंचाया. वहीं उन्होंने राजद की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले कोई काम नहीं होता था यह बात भूलिएगा नहीं.
उन्होंने आगे कहा कि कोरोनावायरस जिस तरह से ऑक्सीजन की बड़ी समस्या हुई थी उसको लेकर के बिहार के बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं जिससे कोरोना या अन्य कोई भी बीमारी में ऑक्सीजन की समस्या बिल्कुल भी नहीं होगी. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद दिया है जिस तरह से कोरोनावायरस व कर्मी बढ़-चढ़कर लोगों की सेवा कर रहे थे. उस को लेकर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी डॉक्टर कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि इन लोगों की वजह से ही हमको रोना रोकने में सफल हुए और टीका सभी लोगों को दे दिया जाएगा जिससे कि बिहार में कोरोना के रोकथाम में मदद मिलेगी.
वहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज हमने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बिहार में सबसे ज्यादा टीकाकरण कराने का अभियान चलाया है. अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ है लेकिन सात लाख से अधिक टीकाकरण हो गया और पूरे स्वास्थ्य विभाग को मैं धन्यवाद देता हूं कि जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग के लोग लगे हुए हैं और इस अभियान को अंजाम देने का काम कर रहा है और लोगों में जागृति फैलाने की भी हर संभव कोशिश की जा रही है, पूरे बिहार वासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट