PATNA: बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस पर हम कोई ध्यान नहीं देते हैं। कौन क्या बोलता है हमे उससे कोई लेना देना नहीं। जो जीतना बोलेगा उसको लगता है कि उतनी तरक्की मिल जाएगी।
बिहार में भाजपा छोटे दलों को अपने साथ लाने में लगी है इससे संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री उपेंद्र कुशवाहा को हमने राज्यसभा भेजा था इस बार फिर आए तो बोले की साथ रहेंगे लेकिन फिर कहीं चले गए, उनकी मर्जी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पहले राजद में थे, उसके बाद जदयू में थे और अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हो गए हैं। उनलोगों के बारे में जाकर लोगों से पूछिए। बिहार में विकास काम आगे भी होता रहेगा आपलोग निश्चित रहें, आगे जनता मालिक है।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पिता बनने पर बधाई देने को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिता बनने के बाद तुरंत हमने उनको बधाई दिया था।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट