पटना: श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में प्रदेश के बांका जिला के बाराहाट प्रखण्ड के रहने वाले अरविंद कुमार साह की हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं. उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में मृत अरविंद कुमार साह के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देशित किया है.
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी शोक जताया हैं. उन्होंने कहा है कि, कश्मीर में आतंकियों के कायराना हमले में बिहार के लाला अरविंद कुमार शाह जी के निधन की खबर सुन दु:खी व मर्माहत हूँ.
आगे उन्होंने कहा कि, इन्हें मारने वाला मानव नहीं दानव है. यह आतंकी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाने चाहिए. शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें.ओम शांति.
इधर, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी अरविंद की श्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इस संबंध में जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से फोन पर बातचीत की. लेफ्टिनेंट गवर्नर ने उन्हें बताया कि साह के पार्थिव शरीर को बिहार भेजने की व्यवस्था की जा रही है. उनके परिजनों को तत्काल 11 लाख रुपए की मदद की घोषणा की गई है.
आपको बता दें कि बांका के परघड़ी गांव का रहने वाला अरविंद कुमार साह बीते कई सालों से श्रीनगर शहर में रहकर ठेले पर गोल गप्पे बेचने का काम करता था. इसी क्रम में शनिवार की शाम को वह रोज की तरह शहर के ईदगाह क्षेत्र में गोल गप्पे बेच रहा था. इसी दौरान हथियार से लैश आतंकी आए और उसपर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी. इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए.
गौरतलब है कि बीते दिनों भी श्रीनगर में बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले वीरंजन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो भी ढाई साल से श्रीनगर में रहकर गोलगप्पे बेचने का काम करता था. अब उसकी हत्या के बाद एक और बिहारी की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद टारगेट किलिंग के मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है.