द एचडी न्यूज डेस्क : सोन नदी पर 158 वर्षों बाद बिहार को नए पुल की सौगात मिली है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोईलवर में सोन नदी पर बने नए कोईलवर पुल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश वर्चुअल तौर पर मौजूद रहे. सीएम नीतीश कुमार ने कोईलवर पुल के उद्घाटन पर नितिन गडकरी को आभार जताया. इस मौके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की काफी संभावनाएं हैं. राज्य सरकार ने इसके लिए उद्योग नीति में भी परिवर्तन किया है. नितिन गडकरी जी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के केंद्रीय मंत्री होने के नाते बिहार में ईथनौल उद्योग लगाने को लेकर जो सुझाव एवं सहयोग का आश्वासन दिया है उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. हमने अपने पहले कार्यकाल में उद्योग लगाने को लेकर उस समय की केंद्र की यूपीए सरकार को प्रस्ताव दिया था जिसे अस्वीकृत कर दिया गया था. राज्य में व्यापार बढ़ा है.

मुझे खुशी है कि इस कार्यकाल में आपके सहयोग से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग बिहार में विकसित हो सकेगा. बिहार में उद्योग बढ़ेगा तो रोजगार भी बढ़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का राज्य के विकास कार्य में सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सड़कों एवं पुलों के निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि भी आपने निश्चित कर दी है, यह खुशी की बात है. मुझे उम्मीद है कि अगले वर्ष कई पुलों एवं सड़कों का उद्घाटन आपके द्वारा होगा.

कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय जनरल (डॉ.) वीके सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चैबे, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह, बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय एवं सांसद रामकृपाल यादव ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान कोइलवर में सोन नदी पर बने अप स्ट्रीम पुल से संबंधित एक लघु फिल्म भी दिखायी गई.


इस अवसर पर 1, अण्णे मार्ग स्थित नेक संवाद में मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे. जबकि अलग-अलग स्थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक किरण देवी, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग अमृत लाल मीणा, केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के वरीय अधिकारीगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य उपस्थित थें.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट