द एचडी न्यूज डेस्क : तेलंगाना के सिकंदराबाद में कबाड़ी की गोदाम में लगी आग जिसमें 11 बिहारियों की मौत हो गई है. इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. सीएम ने कहा कि वहां कि राज्य सरकार पांच पांच-पांच लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है. उनके पार्थिक शरीर को पटना लाने का भी खर्च वहां कि राज्य सरकार करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है.
सीएम नीतीश ने सिकंदराबाद के भोइगुदा में कबाड़ के गोदाम में भीषण अगलगी हादसे में बिहार के मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट