द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहीद स्मारक तारापुर, मुंगेर में स्थापित अमर शहीदों की मूर्ति का अनावरण, शहीद पार्क एवं पुराने थाना परिसर में पार्क विकास कार्य का लोकार्पण किया गया. इसमें तेरह ज्ञात शहीदों की प्रतिमा एवं 21 अज्ञात शहीदों की भित्ति चित्र लगाई गई है. सीएम नीतीश के साथ मुंगेर से सांसद व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, पटना आयुक्त कुमार रवि, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे.
उद्घाटन समारोह को देखने के लिए तारापुर थाना में बन रहे पंडाल में बड़ा स्क्रीन लगाया गया. एक स्क्रीन शहीद स्मारक पार्क पर भी लगा. जहां से आमजन उद्घाटन समारोह को देख पाये. देश के स्वाधीनता इतिहास में जालियांवाला बाग की ऐतिहासिक घटना के समकक्ष तारापुर गोली कांड को देखा जाता है.
मुख्यमंत्री नीतीश ने किया था निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आठ दिसंबर को शहीद स्मारक स्थल पर निरीक्षण किया गया था तथा शहीद पार्क के संबंध में विस्तार से निर्देश दिए गए थे. उसी समय यह तय कर दिया गया था कि 15 फरवरी 2022 को शहीद पार्क बनकर तैयार हो जाएगा जो स्थानीय जनता को समर्पित होगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट