द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज सीएम नीतीश कुमार ने 422 करोड़ रुपए की लागत से अशोक राजपथ पर कागरिल चौक, गांधी मैदान से साइंस कॉलेज भाया पीएमसीएच डबल डेकर फ्लाईओवर का भूमि पूजन किया. सीएम के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, एमएलसी नवल किशोर यादव, जदयू एमएलसी नीरज कुमार, मेयर सीता साहू, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा समेत विभाग के अधिकारी और दूसरे जनप्रतिनिधि भी इस मौके पर मौजूद थे.
सीएम नीतीश ने पटना में डबल डेकर ओवरब्रिज का शिलान्यास किया. 422 करोड़ रुपए की लागत से ब्रिज का निर्माण होगा. अशोक राजपथ पर डबल डेकर ओवरब्रिज बनेगा. पीएमसीएच जाने वाले मरीजों को आसानी होगी. पटना यूनिवर्सिटी और गांधी मैदान की दूरी घटेगी. सीएम ने कहा कि पटना से पटना सिटी का सफर आसान होगा. अशोक राजपथ पर जाम से बड़ी राहत मिलेगी. अब फ्लाईओवर से आवाजाही में आसानी होगी. नीतीश कुमार ने कहा कि पटना के विकास में लगातार काम जारी है. उन्होंने कहा कि 2005 में पटना की क्या हालत थी और अब क्या है, पत्रकार बंधु जरुर जनता को बताएं.
सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि खुदा बख्श लाइब्रेरी को लेकर हंगामा क्यों? अब तक कितने सीएम लाइब्रेरी में पहुंचे? हमारी सरकार ने विरासत का ख्याल रखा है. लाइब्रेरी को कोई नुकसान पहुंचने नहीं देंगे. रोजगार का इतंजाम हो, पढ़ने की व्यवस्था हो, आने जाने की सुविधा हो, हमारी यही चाहत है, इसी काम में लगे हुए हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि इसके लिए विशेष तौर पर पथ निर्माण विभाग को बधाई देते हैं और शब्दों के साथ आपके आगमन के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. सबका बहुत-बहुत धन्यवाद.
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार के विकास में नीतीश कुमार के योगदान को लोग आने वाले दिनों में याद करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विकासशील बिहार और विकसित बिहार का नया रूप दिखेगा. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में बिहार से सबसे अधिक मंत्री बने हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार पूरी जी जान से देश को संवारने में लगी हुई है. साथ ही नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है. हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रंग भरने का काम किया. इतना ही नहीं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी चतुर्भुज योजना को पूरे देश में लागू किया. सड़कों का निर्माण प्रारंभ हुआ. कन्याकुमारी से गुवाहाटी तक पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र तक सड़क का काम तेजी से हुआ.
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री पर प्रधानमंत्री का हमेशा सहयोग रहता है. उन्होंने विकास के दिल को जाना है. क्योंकि बिहार में विकास के लिए अच्छी सड़कों के साथ-साथ संचार व्यवस्था का निर्माण किया. मुख्यमंत्री जानते हैं जिस प्रकार से उन्होंने बिहार के विकास के कैनवास में जिस प्रकार से सतरंगी रंगों को भरने का काम किया आने वाले दिनों में उसे याद किया जाएगा. आजादी के बाद बिहार के विचार का गाथा लिखा जाएगा. तब-तब मुख्यमंत्री के नेतृत्व का कालखंड का जिक्र होगा, जो सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 5540 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक अस्पताल बनाया गया. उसकी महत्ता को देखते हुए जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण का निर्देश दिया इस बात का गवाह है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जो बोलते हैं उसे पूर्ण करने की क्षमता रखते हैं. आगे उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि किस प्रकार से मुख्यमंत्री हर चीजों को बारीकी से देखते हैं. उन्होंने चंद शब्दों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए पथ निर्माण विभाग के तमाम अधिकारियों को भी साधुवाद देता हूं. जिस प्रकार से मुख्यमंत्री के निर्देश में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के नेतृत्व में उनके निर्देश का अनुपालन किया है. इस बात का गवाह है कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का घोषवाक्य है कि जो वें कहते हैं वह शत-प्रतिशत करते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट