द एचडी न्यूज डेस्क : रमजान का पाक महीना आज से शुरू हो चुका है. शुक्रवार को चांद नज़र आने के बाद रमजान के महीने का पहला रोजा शनिवार से रखे जाने का ऐलान इमारत-ए-शरिया बिहार और ख़ानक़ाह मुज़िबिया ने एलान किया. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पवित्र रमजान महीने के प्रारम्भ होने पर राज्यवासियों, विशेष कर मुस्लिम समुदाय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
इमारत-ए-शरिया की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि रमजान मुबारक का पवित्र महीना मुसलमानों के लिए अल्लाह की विशेष इबादत का महीना है. इस पवित्र महीने में रोजा, तरावीह, कुरान की तिलावत, सदकात व दान, जिक्र व अज्कार के इहतिमाम करने से अपनी आखिरत सुधारते हैं. इसलिए रमजान के पाक महीने में अपने रोजे, फर्ज नमाजें, तरावीह का एहतमाम अपने-अपने घरों में ही करें.
अपने परिवार के अलावा दूसरे लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखें. मस्जिदों में जिस प्रकार लॉकडाउन के एलान के बाद दो-तीन अफराद नमाज अदा कर रहे हैं, उसी तरह अदा करते रहेंगे.