द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना के राजभवन में बिहार कैबिनेट का विस्तार हुआ. राजभवन में 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत हुई. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम व पूर्व हम प्रमुख जीतन राम मांझी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधानमंडल के सभापति अवधेश नारायण सिंह, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और वीआईपी प्रमुख व मंत्री मुकेश सहनी सहित तमाम बड़े नेता वहां मौजूद हैं. नीतीश कैबिनेट विस्तार में भाजपा से नौ जबकि जदयू से आठ मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली.
आपको बता दें कि बिहार कैबिनेट विस्तार के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया को संबोधित किया. मंत्रीमंडल के विस्तार होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जो लोग शपथ लिये हैं वे पूरी निष्ठा के साथ बिहार की सेवा एवं दायित्वों का निर्वहन करें. सीएम ने आगे कहा कि जो भी मंत्री आज शपथ लिए है उन्हें जल्द ही विभाग दे दिया जाएगा. सभी के विभागों का बंटवारा पहले ही हो चुका है. जल्द ही आपको बता दिया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट