PATNA: बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की कटौती के बाद से शिक्षकों में नीतीश सरकार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को आक्रोश देखने को मिल रहा है। रक्षाबंधन में जहां सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में हाजिर तो हुए, लेकिन छात्र नदारत रहे। वहीं महिला शिक्षकों में भी अपने भाई को राखी बांधने जाने के लिए नहीं मिली छुट्टी पर खासा आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केके पाठक के आदेश में अपनी चुप्पी तोड़ी और अधिकारी का समर्थन किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छुट्टियों की कटौती पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. सब लोग अपने बच्चों को पढ़ना चाहता हैं और ज्यादा से ज्यादा स्कूल खुले रहेंगे तो बच्चे पढ़ पाएंगे, जो अधिकारी विभाग को समझता है वह अपना काम सही तरीके से कर रहा है. किसी को अगर यह इसमें गलत लग रहा है तो मेरे पास आए और मुझसे कहे कि इसमें क्या कमी है. इसके बाद उस पर हम लोग विचार करेंगे.