द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम हाउस पर आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और तमाम स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद हैं. साथ में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद हैं.
आपको बता दें कि कोरोना की बढ़ती तदाद को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आला अधिकारी और डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. किसी को छुट्टी नहीं दी जाएगी. आज समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम हाउस पर की जा रही है. बता दूं कि होली के समय जिस तरह से बाहर से लोग बिहार में लौट रहे हैं. उसको लेकर सरकार पूरी तरह से चिंतित है और अलर्ट भी है. ताकि किसी तरह से बिहार कोरोना की चपेट में ना आ पाए.
कोरोना वायरस से सुरक्षित रहें उसी को लेकर समीक्षा बैठक सीएम हाउस पर हो रही है. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित विभाग के तमाम आला अधिकारी और कर्मचारी हैं. इसमें सरकार जल्द ही कुछ फैसला लेगी ताकि यह कोरोना वायरस से बिहार में दोबारा न देखने को मिले. देश में कोरोना मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में देश में करीब 41 हजार नए मरीज मिले हैं वहीं बिहार में 24 घंटे में करीब 90 नए मरीज मिले हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट