द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए आने वाले समय में बिहार सरकार ने केंद्र से आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह काम हुआ है, इससे हमें भरोसा है कि हम जल्द इस संकट से मुक्ति पा लेंगे. अब हमारा आग्रह खासकर उपकरण की उपलब्धता को लेकर है. लेबोरेट्री टेस्ट को प्रभावी बनाने के लिए केन्द्र से अधिक टेस्टिंग किट्स की जरुरत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में गुरुवार को मेडिकल किट की कमी का मामला उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई आवश्यक उपकरणों की मांग के साथ तत्काल 100 वेंटिलेटर देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रोकथाम और उपचार के लिए एन-95 मास्क और पीपीई किट का इंतजाम होना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा की गुरुवार को गई वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बिहार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. मेडिकल किट की कमी का मामला उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच लाख पीपीई किट की मांग की गई, लेकिन अभी तक चार हजार ही मिले. 10 लाख एन-95 मास्क की मांग की गई, 50 हजार ही मिले. 10 लाख सी-प्लाई मास्क की बजाए एक लाख मिले. मांगे गए 10 हजार आरएनए एक्सट्रैक्शन किट में से अभी तक 250 ही मिले हैं. 100 वेंटिलेटर मांगा गया है, लेकिन एक भी नहीं मिला है.

