द एचडी न्यूज डेस्क : सीएम नीतीश कुमार आज पटना के अदालतगंज तालाब के निरीक्षण से पहले वीरचंद पटेल पथ का निरीक्षण किया. सूचना के बाद सभी अधिकारी वीरचंद पटेल पथ पहुंचे. वहीं प्रशासनिक महकमे में उनके आने के बाद हड़कंप मच गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नगर एवं आवास विभाग की कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद आज खुद हर जगह का निरीक्षण करने पहुंचे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मंदिरी नाले के ऊपर जो सड़क का निर्माण कराया जाएगा वहां पर निरीक्षण करने पहुंचे. हालांकि उनके समर्थक काफी देर से खड़े होकर उनका इंतजार कर थे. हाथों में माला लेकर मुख्यमंत्री के इंतजार की जा रही थी लेकिन मुख्यमंत्री रुके नहीं और गाड़ी पर बैठे ही निरीक्षण करते हुए चले गए. जिसके बाद लोगों में थोड़ी सी नाराजगी भी देखने को मिली.
हालांकि मुख्यमंत्री के आने से पहले प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई थी. मंदिरी नाले को पर सड़क निर्माण कराई जा रही है. उसका जो नक्शा है वह भी वहां पर रखा गया था. मुख्यमंत्री आकर वहां उस नक्शे को देखेंगे और जानेंगे कि यहां पर सड़क किस तरीके से निर्माण कराई जाएगी. लेकिन मुख्यमंत्री गाड़ी में बैठकर ही लोगों का अभिवादन करते हुए और निरीक्षण करते हुए वहां से गुजर गए. इसके बाद हमने लोगों से भी बातचीत की तो लोगों ने कहा कि अच्छा है. सड़क बनने के बाद यहां का बेहतर विकास हो सकेगा. लेकिन मुख्यमंत्री अगर गाड़ी से उतर जाते तो ज्यादा अच्छा रहता. कुछ अभिवादन करते, कुछ संबोधन करते तो हमें काफी अच्छा लगता.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट