द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खराब मौसम को लेकर बिहारवासियों से ट्वीट कर अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. सीएम नीतीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के 16 जिलों में आंधी व वज्रपात से 33 लोगों की मौत पर दुख जताया है. सीएम ने कहा कि वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घर में रहें और सुरक्षित रहें.
पीएम मोदी ने बिहार के कई जिलों में आंधी एवं बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु से अत्यंत दुख हुआ है. ईश्वर शोक-संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटा है.
https://twitter.com/NitishKumar/status/1527669561562046464?s=20&t=-z0FInIn-I_iQaGXmYzCOQ
https://twitter.com/narendramodi/status/1527703378402369544?s=20&t=-z0FInIn-I_iQaGXmYzCOQ
उन्होंने कहा कि राज्य के 16 जिलों में आंधी एवं वज्रपात से 33 लोगों की मृत्यु दुःखद. मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने तथा आंधी एवं वज्रपात से हुई गृह क्षति एवं फसल क्षति का आकलन कर प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बिहार के लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है. बिहार के विभिन्न जिलों में तेज आंधी एवं बिजली गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण जिन लोगों ने अपनों को खोया है मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए तत्परता से लगा हुआ है.
https://twitter.com/AmitShah/status/1527893161674444800?s=20&t=-z0FInIn-I_iQaGXmYzCOQ
यह भी देखें : https://youtu.be/j0NhYpKtWMo
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट