बरौनी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने आज बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में 500 मेगावाट का लोकार्पण किया. एनटीपीसी के बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में स्टेज टू के पांच सौ मेगावाट क्षमता के यूनिट का लोकार्पण किया. इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में बिजली विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहें.
लोकार्पण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में ऊर्जा के क्षेत्र में देश भर में काम करने के लिए पीएम व ऊर्जा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने काफी अच्छा काम किया है. कुल 110 मेगावाट की दो इकाई जो बंंद थी उसको शुरू कराने को काम किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट