PATNA – बिहार में 8 वी बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया। नीतीश और तेजस्वी राजभवन पहुंच के बारी बारी शपथ ग्रहण किया। शपथ के लिए दोपहर 2 बजे का समय तय था । राज्यपाल फागू चौहान दोनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया।
शपथ समारोह में राबड़ी देवी तेज प्रताप के साथ तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री राजभाव तेजस्वी के पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव खराब सेहत की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। हालांकि, शपथ से पहले नीतीश ने लालू से फोन पर बात हुई थी।
बिहार में एक बार फिर से चाचा और भतीजा एक हो गए है। 5 साल बाद फिर महागठबंधन की सरकार बन गई है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कल इस्तीफा राजपाल फागु चौहान को सौंप कर नयी सरकार बनाने का दवा भी पेश कर दिया था।