PATNA: महागठबंधन सरकार के गिरने की अटकलों के बीच आज से बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र आज 10 जुलाई से शुरू हो गया। मानसून सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। बीजेपी विधायक ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा की मांग की और जमकर हंगामा किया है। वहीं सदन की कार्रवाई में भाग लेने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री एक ही गाड़ी में बैठकर पहुंचे थे। जिस पर बीजेपी विधायकों ने सीएम नीतीश से सवाल पूछा कि मुख्यमंत्री लगातार कह रहे हैं कि वो भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेंगे। लेकिन तेजस्वी यादव के मामले में वो क्या कर रहे हैं, इसका जवाब इन्हें देना चाहिए।
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मुख्यमंत्री का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है की जब-जब किसी पर आरोप लगा है, उसपर कारवाई की गई है। आज मुख्यमंत्री जी क्या कर रहे हैं। चार्जशीटेड व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बिठाकर लाए है। आप देखिए क्या कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी किस तरह का पतन उनमें दिख रहा है। क्या कर रहे मुख्यमंत्री जी, उनके व्यक्तित्व को सबने देखा है और आज जो छवि उनकी बन रही है वो भी सब देख रहा है।
आपको बता दें कि लालू यादव पर आरोप है कि यूपीए सरकार के दौरान रेल मंत्री रहते उन्होंने रेलवे में कई लोगों की नौकरी लगवाई और इसके बदले सस्ते दामों में जमीन ली गई। इसी मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। जिसके बाद से बीजेपी तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रही है।